लेखनी - त्योहार खुशियों भरे!!
त्योहार खुशियों भरे....🎊🎉🎉🎊🎉
🙏आप सभी को धनतेरस, छोटी दिवाली,बड़ी दिवाली, गोवर्धन और भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं।।🙏🍱🍱🍱💐💐💐💐
पुराने रिश्तों की खनक से,
आओ फिर सजाएं अपना संसार,
दिल की कड़वाहट को भूल,
आओ मनाएं धनतेरस का त्योहार,
मिठाई सी मीठी हो दिवाली,
श्रद्धा से भरा हो गोवर्धन त्योहार,
भाई के माथे सजा तिलक,
पूरा करे पंच पर्व त्योहार,
प्यार की रोशनी और चमक से
जगमगाए हमारा घर बार,
बस इतनी ही प्रार्थना है, कि
सुख समृद्धि से भर जाए,
हमारा और आपका छोटा सा परिवार।।
प्रियंका वर्मा
23/10/22
Muskan khan
23-Oct-2022 08:42 PM
Very nice 👌👌
Reply
Gunjan Kamal
23-Oct-2022 05:01 PM
बहुत ही सुन्दर
Reply
Sachin dev
23-Oct-2022 01:29 PM
Nice 👌
Reply